यीशु मेरे

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


यीशु मेरे, स्वामी मेरे
नहीं कोई तेरे समान
यीशु मेरे, जीवन मेरे
प्रभु तू है सबसे महान
आराधना आराधना – (3)
हालेलुयाह हालेलुयाह

दुख और दर्द से था मैं बेहाल
शांति देने, तू आया पास (2)
मेरी लाचारी में, बल दिया तूने
मित्र नहीं कोई तेरे समान (2)     ||आराधना||

मैं बेठिकाना भटकता रहा
आसरा देने, तू आया पास (2)
सीने से लगा के, आंसू मिटाये
प्रेमी नहीं कोई तेरे समान (2)     ||आराधना||

वैद्यों ने छोड़ी, जब सारी आस
चंगाई देने, तू आया पास (2)
कोड़ों के घावों से, चंगा हुआ मैं
वैद्य नहीं कोई तेरे समान (2)     ||आराधना||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

Leave a Reply

HOME