स्तुति प्रशंसा

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


स्तुति प्रशंसा हमारे यीशु की
आदर और महिमा हमारे यीशु की (2)
आओ मिलकर गाये हम हलिलुय (2)      ||स्तुति||

राजाओंका राजा यीशु राजा है
प्रभुओंका प्रभु यीशु प्रभु है (2)
सारे जगत में वो काम करता है
आनंद और जीवन वो सबको देता है (2)     ||आओ मिलकर||

भीमार उसको चुकार चंगा होता है
पापी उसके नाम से उधार पाता है (2)
सारे जगत से वो प्यार करता है
आनंद और जीवन वो सबको देता है (2)     ||आओ मिलकर||

बादलों में यीशु आनेवाला है
विश्वास योग्य को ले जाने वाला है (2)
उसके सात रहने ये कितना आनंद है
उसकी स्तुति करना कितना सौभाग्य है (2)     ||आओ मिलकर||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

1 comment

Leave a Reply

HOME