सारे जहां का उजाला

गीत रचयित : जेस्सी रॉबिन
Lyricist: Jessy Robin

बेतलहम में चमका सितारा
मजूसियों को राह दिखाया (2)
चरनी में देखो जन्म लिया है
सारे जहां का उजाला (2)         ||बेतलहम||

परमेश्वर का पुत्र है येशु
मानव रूप जो धारण किया
स्वर्गीय महिमा छोड़कर उसने
गौशाले में जन्म लिया (2)         ||चरनी में||

पापों में डूबे हुए जहां को
पापों से मुक्ति देने वो आया
दुखों से टूटी मानवता को
अपनी शांति देने वो आया (2)         ||चरनी में||

Download Lyrics as: PPT

Leave a Reply

HOME