पवित्र आत्मा आ

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


पवित्र आत्मा आ
पवित्र आत्मा आ
मुझे ले चल यीशु के चरणों में
पवित्र आत्मा आ (2)

सिर्फ तेरे लिए
यीशु तेरे लिए (3)
मै हाथ उठाता हूँ

घुटने टिका कर
सर झुका कर
हाथ उठाता तेरे लिए (2)

सिर्फ तेरे लिए
यीशु तेरे लिए (3)
मैं सर झुकाता हूँ          ||पवित्र||

यीशु ही मार्ग है
यीशु ही सत्य है
यीशु ही जीवन है
यीशु मेरा प्रभु (2)    ||पवित्र||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

स्तुति करना

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


स्तुति करना आराधना करना
मुझे आनंद है (२)
प्रार्थना और वचन मानन करना
मुझे आनंद है (२)

मेरे दिल में यीशु मसीह आया
मुझे आनंद है (२)
ये दुनिया न दे सके वैसा आनंद
मुझे आनंद है (२) ||स्तुति||

पापों से उसने मुझे छुड़ाया
मुझे आनंद है (२)
अपने लहू से धोकर मुझे शुद्ध किया
मुझे आनंद है (२) ||स्तुति||

उद्धार का मार्ग मुझे बताया
मुझे आनंद है (२)
स्वर्ग राज्य का वारिस मुझे बनाया
मुझे आनंद है (२) ||स्तुति||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

पवित्र आत्मा आ (करता)

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


करता हूँ मै समर्पण
ये आत्मा और ये जीवन (2)
हाथों को उठाके मै
घुटनो पे आ रहा हूँ
शीश को झुकाके मै
दिल से ये कह रहा हूँ
पवित्र आत्मा आ
पवित्र आत्मा आ (4)

तू आजा अपनी सामर्थ में
हमे भरदे अपने प्रेम से खुदा
तू आजा अपनी सामर्थ में
हमे भरदे अपनी ताकत से खुदा
तू आजा अपनी सामर्थ में
हमे भरदे अपनी अग्नि से खुदा     ||पवित्र||

तेरी ज़रूरत है     ||तू आजा||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

नीले आसमां के पार

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


नीले आसमां के पार जाएंगे
मेरा यीशु रहता वहाँ (2)
हम मिलेंगे बादलों पर (2)
देखेगा सारा जहां (2)     ||नीले||

उसका कोई भी वादा – न होता अधूरा
हर एक वादा उसका – होता है पूरा (2)
उसका कोई भी वादा
उसके आने का वादा – भी पूरा होगा
देखेगा सारा जहां (2)         ||हम मिलेंगे||

ये विश्वास है मेरा – जो होगा पूरा
सपना ये मेरा न – रहेगा अधूरा (2)
ये विश्वास है मेरा
तेरे संग हम रहेंगे – अपने यीशु के
देखेगा सारा जहां (2)         ||हम मिलेंगे||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

ले चल मुझे

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


ले चल मुझे – ले चल मुझे
तू है जहा ले चल मुझे
ले चल मुझे -ले चल मुझे
तेरे सिंहासन के पास ले चल मुझे

मै तेरे पास आता हूँ – पवित्र दिल से
आराधना मै करता हूँ – प्रेमी मन से (2)
तुझे ढूँढता हुआ – तुझे चाहता हुआ
मुझे खीच ले मै दौडूंगा (2)           ||ले चल||

तेरे पवित्र स्थान में – तू मुझे ले चल
तुझे देखना मै चाहता हूँ – हर घड़ी हर पल (2)
तुझे ढूँढता हुआ – तुझे चाहता हुआ
मुझे खीच ले मै दौडूंगा (2)

जैसे हिरनी पानी के लिए
प्यासा मै भी हु तेरे लिए
तुझे ढूँढता हुआ, तुझे चाहता हुआ
मुझे खीच ले मै दौडूंगा (2)

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

आया मसीह

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


आया मसीह चरनी में तू
पापीयों को बचाने को
लाये ईमान जो बेटे पर
करेगा पार इस दुनिया को (2)

दुनिया गुनाह में डूब रही थी
सादिक गुमराह हो रहे थे (2)
छोड़ा आसमान, बना इंसान
मिली नज़ात इस दुनिया को (2)     ||आया मसीह||

बेथलहम के मैदानों में
गडरिये रात सो रहे थे (2)
सुना फरिश्तों की ज़ुबान
पैदा हुआ है ख्रीस्त निधान (2)     ||आया मसीह||

आलिमों ने, किताबों से
पढ़ी पैदाइश की तफ़सील (2)
चल दिये वो भी ऊँटों पर
तारे हयात का पीछा कर (2)     ||आया मसीह||

समुद्र की सब लहरों पर
दुनिया की हर ज़ुबानों पर (2)
है उसका नाम, है उसका काम
सारा जहां लाए ईमान (2)     ||आया मसीह||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

देश

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


ये नफरत के दिवार
क्यों एक दूजे से जुड़ा
भाई-भाई के खिलाफ
क्यों रोता देश मेरा

मेरे वतन की – तू ही राजा है
तेरे भरोसे – हिन्दुसितां है (2)

इस देश का खुदा तू है
बच्चों का पिता तू है
जाती पाती धर्म से बड़ा
अब दूर नहीं किसी से
पास है तू हर एक दिल के
सात तू कभी ना छोड़ेगा

हम सब एक परिवार
एहि है हमारी पहचान
भिन्नताओं में एकता
भारत हमारा है महान
रेहमो करम से बढ़ते चले हैं
तेरी वफ़ा से गिरके उठे हैं (2)

इस देश का खुदा तू है
बच्चों का पिता तू है
जाती पाती धर्म से बड़ा
अब दूर नहीं किसी से
पास है तू हर एक दिल के
सात तू कभी ना चोडेगा

मेरे वतन
मेरे वतन – क्यों है रूखा
तेरे गीतों की कहाँ है आवाज़ – (2)
क्यों नफरथे – क्यों बरबादियाँ
तेरे जिस्म के टुकड़े – यहां गिरे हुए है
मेरे वतन – क्यों है रूखा
चल साथ मिलकर गाये
गीत नया – (3)

मेरे वतन – उठ जाग जा
तेरा समय अब आ गया
मेरे वतन – हम एक हैं
तू प्यार का – झंडा उठा (2)

इस देश की आवाज़ है हम
आज़ादी का साज़ हैं हम
मिलकर एक मैं होकर गाये
गुलामी से रहा हुए अब
एकता का अटूट बंधन
प्यार से बदल दें ये जहां (2)
प्यार से बदल दें ये जहां
प्यार से बदल दें ये देश अपना

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

आज का दिन

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


आज का दिन यहोवा ने बनाया है
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों (2)

प्रभु को महिमा मिले
चाहे हो मेरा अपमान (2)
वो बढ़े मैं घटूँ
रहे उसी का ध्यान (2)     ||आज का||

स्तुति प्रशंसा करें
क्यों ना कुछ होता रहे (2)
उसको हम भाते रहें
चाहे जहाँ भी रहें (2)     ||आज का||

आता हूँ तेरे पास
मुझको है तुझसे आस (2)
मुझको कबूल कर ले
पापों से शुद्ध कर दे (2)     ||आज का||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

दूर एक तारा

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


दूर एक तारा जा रहा है
पहुचेगा एक दिन बैथलहम को
हम भी चलेंगे पीछे उसके
दंडवत करेंगे क्रिस्ट येशु को        ||दूर एक||

मरीयम का बेटा वो है
चरनी में जो आज आया है (2)
तारे आकाश जल खुशिया मनाते
वो ही हमारा राजा है (2)     ||दूर एक||

आया बचने को हमे
दुबे थे जब हम पापो मे (2)
ये बात समझो मन फिराओ
क्यों आया जग मे प्यारा मसीह (2)     ||दूर एक||

आएगा फिर से मसीह
चिन्हों को देखो पूरे होते (2)
न्याय करेगा आकर हमारा
न्याय का दिन अब निकट आया (2)     ||दूर एक||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

खामोश रातों की

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


खामोश रातों की ठंडी हवाओ से
आयी फरिश्तों की मीठी आवाज़
पैदा हुआ पैदा हुआ (2)
मुक्ति दाता हमारा पैदा हुआ
तारणहारा हमारा पैदा हुआ ||खामोश||

फरिश्तों ने आके ज़मीन पे
गडरियों को दिया इशारा
पैदा हुआ है मुंजी जो
मिलेगा तुम्हे एक गोशाला (2)
चरवाहों ने भी उसको सजदा किया (2) ||खामोश||

देखो वो पूरब दिशा से
आये थे थारे के पीछे
मजूशी भी सर को झुकाके
शिक्षक येशु को ही माने (2)
बुद्धिमानो ने भी उसको सजदा किया (2) ||खामोश||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

HOME