देश

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


ये नफरत के दिवार
क्यों एक दूजे से जुड़ा
भाई-भाई के खिलाफ
क्यों रोता देश मेरा

मेरे वतन की – तू ही राजा है
तेरे भरोसे – हिन्दुसितां है (2)

इस देश का खुदा तू है
बच्चों का पिता तू है
जाती पाती धर्म से बड़ा
अब दूर नहीं किसी से
पास है तू हर एक दिल के
सात तू कभी ना छोड़ेगा

हम सब एक परिवार
एहि है हमारी पहचान
भिन्नताओं में एकता
भारत हमारा है महान
रेहमो करम से बढ़ते चले हैं
तेरी वफ़ा से गिरके उठे हैं (2)

इस देश का खुदा तू है
बच्चों का पिता तू है
जाती पाती धर्म से बड़ा
अब दूर नहीं किसी से
पास है तू हर एक दिल के
सात तू कभी ना चोडेगा

मेरे वतन
मेरे वतन – क्यों है रूखा
तेरे गीतों की कहाँ है आवाज़ – (2)
क्यों नफरथे – क्यों बरबादियाँ
तेरे जिस्म के टुकड़े – यहां गिरे हुए है
मेरे वतन – क्यों है रूखा
चल साथ मिलकर गाये
गीत नया – (3)

मेरे वतन – उठ जाग जा
तेरा समय अब आ गया
मेरे वतन – हम एक हैं
तू प्यार का – झंडा उठा (2)

इस देश की आवाज़ है हम
आज़ादी का साज़ हैं हम
मिलकर एक मैं होकर गाये
गुलामी से रहा हुए अब
एकता का अटूट बंधन
प्यार से बदल दें ये जहां (2)
प्यार से बदल दें ये जहां
प्यार से बदल दें ये देश अपना

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

चट्टान

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


भवर के बीच में
तू कहता है थम जा
तू मेरी ताकत है
तू ही मेरा इमान (2)

भीथे कल में तू – साथ मेरे था
आज भी मेरे – साथ है खड़ा
आने वाले कल में भी होगा

उठ थे हुए उफ्फानो में
तू ही मेरी चट्टान
बढ़ती हुयी लहरों पे
तेरे खदमो के निशाँ

भीमारियों में
तू कहता है उठ जा
यहोवा राफा
तू ही मेरी शिफा (2)    ||भीथे|| ||उठ थे||

आते मेरे खिलाफ
जब शत्रु के जलते तीर
या जब दुश्मन ले आता
मुझको बाँधने ज़ंजीर
तू ढाल बनकर मेरी करता
हर एक तीर थाबा
तेरी नाम से ही होजाता
हर एक ज़ंजीर का नाश
महामारी जादू टोने या जो
कुछ भी दुनिया में हो
मुझे चूं सके मेरे पास भी आये
जब तू है थो ान होना

मेरा देखा पर का जान लिया
तुझ को में ने अपना मान लिया
तेरे होते हुए मुझे आंच भी आये
ऐसे होने न दे तूने टान लिया
इमान भी तू.. चट्टान भी तू..
मेरे दिल और मेरी जान भी तू
तू ने देदी जो जीत मुझे
उस जश्न का एह्लां भी तू
में गाऊंगा.. चिल्लाऊंगा
झी भर के खुशी मनाऊंगा
लहरों पे चलते खाद्मों के निशाँ तेरी

भीमारी देख तेरा सर झुका
मुझ पर तेरा बस ना चल सका
ऐसा कोई शाश्त्र ना बना
जो कर सकेगा मेरा सामना (2)     ||उठ थे||

मेरा भरोसा तुझ पे खड़ा है
मेरा विश्वास तुज में
तुज में बना है
तुज में ही है

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

HOME