तू मेरे जीवन की रोटी

गीत रचयित : जग्गी बी & बक्शीश मसीह & अब्राम अली
Lyricist(s): Jaggi B & Baksheesh Masih & Abram Ali

Hindi Lyrics


तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है (2)
खाता रहूँ, पीता रहूँ (2)
तेरी ही महिमा गाता रहूँ       ||तू मेरे||

मुझको मिली है ज़िंदगानी है (2)
तेरी ही दी कुर्बानी है (2)
तूने मुझे नया जीवन दिया
तेरे लहू की यह निशानी है (2)        ||तू मेरे||

मेरे सर पे हाथ तेरा (2)
देता है हर पल साथ मेरा (2)
जाता रहूँ मैं तेरी बन्दगी में
तू है यहोवा बाप मेरा (2)        ||तू मेरे||

वादा किया उसने बख्शी के साथ (2)
स्वर्गो में थामेगा यीशु मेरा हाथ (2)
रखेगा वो मुझको दिल से लगा के
अपना बना लेगा मुझको मेरा बाप (2)        ||तू मेरे||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

HOME