सारे जहां का उजाला

गीत रचयित : जेस्सी रॉबिन
Lyricist: Jessy Robin

बेतलहम में चमका सितारा
मजूसियों को राह दिखाया (2)
चरनी में देखो जन्म लिया है
सारे जहां का उजाला (2)         ||बेतलहम||

परमेश्वर का पुत्र है येशु
मानव रूप जो धारण किया
स्वर्गीय महिमा छोड़कर उसने
गौशाले में जन्म लिया (2)         ||चरनी में||

पापों में डूबे हुए जहां को
पापों से मुक्ति देने वो आया
दुखों से टूटी मानवता को
अपनी शांति देने वो आया (2)         ||चरनी में||

Download Lyrics as: PPT

चरनी में देखो

गीत रचयित : जेस्सी रॉबिन
Lyricist: Jessy Robin

Hindi Lyrics


चरनी में देखो पैदा हुआ है,
मरियम का राजदुलारा (2)
आओ हम भी चलें उसका वंदन करें
हम भी चलें उसका वंदन करें – (2)
आओ तन मन धन अर्पण करें

जग के पापो को हरने को आया
हमको जीवन देने को आया (2)
परमेश्वर का पुत्र वो प्यारा
है वो हमारा प्रभु (2)       ||आओ हम||

अब आओ विश्वासियों जय जय करते आओ
अब आओ हम चलें बेथलहम को
चरनी में देखो महिमा का राजा
अब आओ हम सराहें – (3)
ख्रीष्ट प्रभु को

आओ मिलकर उसको सराहें
उसकी महिमा में गीत गायें (2)
जग का वो है तारनहारा
है वो हमारा प्रभु (2)       ||आओ हम||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

वफादार

गीतकार: रोहन माने, सैम अलेक्स पसुला, समर्थ शुक्ल, नहेमायाह कुलोत्तुङ्गं & हेमंत शर्मा
Lyricist: Rohan Mane & Sam Alex Pasula, Samarth Shukla, Nehemiah Kulothungan & Hemant Sharma

Hindi Lyrics


विश्वासयोग्य परमेश्वर है तु
देखा है मैंने अपने जीवन में
दुनिया बदलती है तु न बदलता
बंध आँखों से भी में करता भरोसा

इंसानों से तु वफादार
सुनता दिल की हर इक पुकार
बेहाली में रखता तु ध्यान
हालातों से तु शक्तिमान

जब तु मिला मिली रिहाई
दम थोड़े हर कठिनाई
संघ चले जैसे परछाई
जीते तु मेरी लड़ाई

रोशनी बनके जीवन में आया
मेरी गुलामी से मुझको छुड़ाया
तोड़ा हर बंधन बेटा बनाया
अपना हर वाधा तु ने निभाया     ||इंसानो||

क्या कोई है? इस जहाँ में
तुझ सा अज़ीम
क्या कोई है? इस जहाँ में
जो हो तुझ सा भला (2)      ||जब तु||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

झूमो नाचो

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


झूमो नाचो खुशी से आज
यीशु पैदा हुआ (4)
यीशु पैदा हुआ – (3)      ||झूमो||

बैतलहम की छोटी नगरिया
चमका सितारा है
चरनी मे आया यीशु मसीहा
दूतो ने गया ये (2)
प्रभु सबका आया
यीशु सबका आया – (2)      ||झूमो||

राजा सब घबरा ही गये
यीशु के आने से
द्वार द्वार ढुंढ़वाया यीशु को
पाया पता ना रे (2)
यीशु राजा हुआ (3)      ||झूमो||

आनंद खुशिया आई जगत मे
यीशु के आने से
ज्योति मुक्ति आई जगत मे
यीशु के आने से (2)
मुक्ति दाता आया – (3)     ||झूमो||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

तू मेरा बल

गीतकार: सामी तंगय्या, किरण एजेकियल
अनुवादक: साइमन जानि, अमित कांबली, प्रकृति एंजेलिना, सेल्वम
Lyricist: Sammy Thangiah, Kiran Ezekial
Translators: Simon Jhonny, Amit Kamble, Prakruthi Angelina, Selvam

Hindi Lyrics


तू मेरा बल है प्रभु
तू मेरा बल है प्रभु
तू मेरा बल है प्रभु
तू सर्व बल है प्रभु

उठती लहरों में
डूप्ती नैय्या में (2)
तू ही है मेरा कप्तान
संग मेरे इस दर में आ (2)       ||तू मेरा||

जब मैं थका घिरा
और निर्बल भी हुआ (2)
तू ने ही चंगा किया
यहोव शाबाेत मेरा (2)       ||तू मेरा||

मेरा जीवन तू ही प्रभु
मेरा प्यार भी तू ही प्रभु
खूबसूरती तू ही प्रभु
मेरा सब कुछ हैं तू ही प्रभु (4)       ||तू मेरा||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

तू मेरे जीवन की रोटी

गीत रचयित : जग्गी बी & बक्शीश मसीह & अब्राम अली
Lyricist(s): Jaggi B & Baksheesh Masih & Abram Ali

Hindi Lyrics


तू मेरे जीवन की रोटी है
तू मेरे जीवन का पानी है (2)
खाता रहूँ, पीता रहूँ (2)
तेरी ही महिमा गाता रहूँ       ||तू मेरे||

मुझको मिली है ज़िंदगानी है (2)
तेरी ही दी कुर्बानी है (2)
तूने मुझे नया जीवन दिया
तेरे लहू की यह निशानी है (2)        ||तू मेरे||

मेरे सर पे हाथ तेरा (2)
देता है हर पल साथ मेरा (2)
जाता रहूँ मैं तेरी बन्दगी में
तू है यहोवा बाप मेरा (2)        ||तू मेरे||

वादा किया उसने बख्शी के साथ (2)
स्वर्गो में थामेगा यीशु मेरा हाथ (2)
रखेगा वो मुझको दिल से लगा के
अपना बना लेगा मुझको मेरा बाप (2)        ||तू मेरे||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

जीवित परमेश्वर

गीत रचयित : डेविड बाग़
Lyricist: David Bag

Hindi Lyrics


जीवित परमेश्वर की आराधना
जिंदगी भर मैं करता रहूंगा (2)
नया जीवन दिया यीशु
उस प्यार को कैसे भूलू (2)       ||जीवित||

कहां जाऊं किधर जाऊं
हर स्थान मैं विराज है
यीशु नाम में मेरा मुक्ति है
यीशु नाम में मेरा शांति है (2)
मेरा जीवन का स्रता है तू
सारे पृथ्वी का मालिक है तो (2)         ||नया जीवन||

मेरे सारे गुनाहों को
अपना क्रूस पर वह ले लिया
अपना लहू बहा के यीशु
मुझे शुद्ध और पवित्रा कर दिया (2)
मैं कभी ना तुझे त्यागूंगा
मैं कभी ना तुझे भूलूंगा (2)         ||नया जीवन||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

उसका एक वादा है

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


उसका एक वादा है – और वो निभायेगा (2)
मुझको सात लेजाने – मेरा येशु आयेगा (3)
मुझको सात लेजाने – येशु आयेगा
मसीहा आयेगा – मसीहा आयेगा       ||उसका||

वक्त वो जब होगा
कौन जाने कब होगा (4)
प्यार का मसीहा वो – पर ज़रूर आयेगा
प्यार का मसीहा वो – वो तो आयेगा    ||मसीहा||

जागते ही रहना तुम
तुम कही न सो जाना (4)
दिल तो ले चुका है वो – रुहु लेजायेगा
दिल तो ले चुका है वो-रु लेजायेगा     ||मसीहा||

उसका इंतज़ार है
मुझको उस से प्यार है (4)
येशु राजा आयेगा – येशु राजा आयेगा
येशु राजा आयेगा – येशु आयेगा        ||मसीहा||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

आवो मिलके स्तुति करेंगे

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


आवो मिलके स्तुति करेंगे
यीशु का गुणगान करेंगे (4)
वो है राजा वो मसीहा
मेरे जीवन का सहारा (2)
नाचेंगे जाएंगे धूम मचाएंगे (2)
यीशु का गुणगान करेंगे (2) || आवो मिलके||

वो है प्रेमी जीवन दाता
मेरे जीवन का सहारा (2) ||नाचेंगे||

वो ही मार्ग सत्या जीवन
मेरे जीवन का खुदावंद (2) ||नाचेंगे|| ||आवो मिलके||

जय जय बोलो जय – यीशु की जय (10)
नाचेंगे जाएंगे धूम मचाएंगे
यीशु का गुणगान करेंगे (5)

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

स्तुति प्रशंसा

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


स्तुति प्रशंसा हमारे यीशु की
आदर और महिमा हमारे यीशु की (2)
आओ मिलकर गाये हम हलिलुय (2)      ||स्तुति||

राजाओंका राजा यीशु राजा है
प्रभुओंका प्रभु यीशु प्रभु है (2)
सारे जगत में वो काम करता है
आनंद और जीवन वो सबको देता है (2)     ||आओ मिलकर||

भीमार उसको चुकार चंगा होता है
पापी उसके नाम से उधार पाता है (2)
सारे जगत से वो प्यार करता है
आनंद और जीवन वो सबको देता है (2)     ||आओ मिलकर||

बादलों में यीशु आनेवाला है
विश्वास योग्य को ले जाने वाला है (2)
उसके सात रहने ये कितना आनंद है
उसकी स्तुति करना कितना सौभाग्य है (2)     ||आओ मिलकर||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

HOME