यीशु मसीह

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


यीशु मसीह तेरे जैसा – है कोई नहीं
तेरे चनों में झुके आसमान
और महिमा गाये सभी (2)
हम गाये होसन्ना
तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होवे सदा
तू है प्रभु हमारा खुदा (2)

प्यारे पिता तूने हमसे – कितना प्यार किया
हमें पापों से छुड़ाने को
अपने बेटे को कुर्बान किया (2)     ||हम गाये||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

यीशु मेरे

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


यीशु मेरे, स्वामी मेरे
नहीं कोई तेरे समान
यीशु मेरे, जीवन मेरे
प्रभु तू है सबसे महान
आराधना आराधना – (3)
हालेलुयाह हालेलुयाह

दुख और दर्द से था मैं बेहाल
शांति देने, तू आया पास (2)
मेरी लाचारी में, बल दिया तूने
मित्र नहीं कोई तेरे समान (2)     ||आराधना||

मैं बेठिकाना भटकता रहा
आसरा देने, तू आया पास (2)
सीने से लगा के, आंसू मिटाये
प्रेमी नहीं कोई तेरे समान (2)     ||आराधना||

वैद्यों ने छोड़ी, जब सारी आस
चंगाई देने, तू आया पास (2)
कोड़ों के घावों से, चंगा हुआ मैं
वैद्य नहीं कोई तेरे समान (2)     ||आराधना||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

तेरी आराधना

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


तेरी आराधना करूँ (2)
पाप क्षमा कर, जीवन दे दे
दया की याचना करूँ
तेरी आराधना करूँ

तू ही महान, सर्वशक्तिमान
तू ही हैं मेरे जीवन का संगीत (2)
ह्रदय के तार, छेड़े झनकार (2)
तेरी आराधना है मधुर गीत (2)
जीवन से मेरे तू महिमा पाये
एक ही कामना करूँ     ||पाप क्षमा||

सृष्टि के हर एक कण कण में
छाया है तेरी ही महिमा का राज (2)
पक्षी भी करते हैं तेरी प्रशंसा (2)
हर पल सुनाते हैं आनंद का राग (2)
मेरी भी भक्ति तुझे ग्रहण हो
ह्रदय से प्रार्थना करूँ     ||पाप क्षमा||

पतित जीवन में ज्योति जला दे
तुझ ही से लगी है आशा मेरी (2)
पापमय दम तू दूर हटा दे (2)
पूर्ण हो अभिलाषा मेरी (2)
जीवन के कठिन दुखी क्षणों का
दृढ़ता से समाना करूँ     ||पाप क्षमा||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

इबादत करो

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


है दुनिया के लोगों
ऊंची आवाज करो
गावों ख़ुशी के गीत
उसका गुणगान करो
इबादत करो उसकी इबादत करो
इबादत करो उसकी इबादत करो (2)

याद रखो की वही एक खुदा हैं
हम को ये जीवन उसीने दिया हैं
उस चारागाह से हम सब हैं आये
हम्दो सना के हम गीत गाये
रब का तुम शुक्र करो
ऊंची आवाज करो
गावों ख़ुशी के गीत
उसका गुणगान करो      ||इबादत||

नामी खुदावंद कितना मुबारक
मेरा खुदावंद कितना भला हैं
रेहमत है उसकी सदियों पुरानी
वफ़ा का अज़र से यही सिलसिला हैं
उसपर इमान धरो
उसके घर आओ चलो
गावों ख़ुशी के गीत
उसका गुणगान करो   ||इबादत||   ||है दुनिया||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

चट्टान

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


भवर के बीच में
तू कहता है थम जा
तू मेरी ताकत है
तू ही मेरा इमान (2)

भीथे कल में तू – साथ मेरे था
आज भी मेरे – साथ है खड़ा
आने वाले कल में भी होगा

उठ थे हुए उफ्फानो में
तू ही मेरी चट्टान
बढ़ती हुयी लहरों पे
तेरे खदमो के निशाँ

भीमारियों में
तू कहता है उठ जा
यहोवा राफा
तू ही मेरी शिफा (2)    ||भीथे|| ||उठ थे||

आते मेरे खिलाफ
जब शत्रु के जलते तीर
या जब दुश्मन ले आता
मुझको बाँधने ज़ंजीर
तू ढाल बनकर मेरी करता
हर एक तीर थाबा
तेरी नाम से ही होजाता
हर एक ज़ंजीर का नाश
महामारी जादू टोने या जो
कुछ भी दुनिया में हो
मुझे चूं सके मेरे पास भी आये
जब तू है थो ान होना

मेरा देखा पर का जान लिया
तुझ को में ने अपना मान लिया
तेरे होते हुए मुझे आंच भी आये
ऐसे होने न दे तूने टान लिया
इमान भी तू.. चट्टान भी तू..
मेरे दिल और मेरी जान भी तू
तू ने देदी जो जीत मुझे
उस जश्न का एह्लां भी तू
में गाऊंगा.. चिल्लाऊंगा
झी भर के खुशी मनाऊंगा
लहरों पे चलते खाद्मों के निशाँ तेरी

भीमारी देख तेरा सर झुका
मुझ पर तेरा बस ना चल सका
ऐसा कोई शाश्त्र ना बना
जो कर सकेगा मेरा सामना (2)     ||उठ थे||

मेरा भरोसा तुझ पे खड़ा है
मेरा विश्वास तुज में
तुज में बना है
तुज में ही है

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

HOME