जीवित परमेश्वर

गीत रचयित : डेविड बाग़
Lyricist: David Bag

Hindi Lyrics


जीवित परमेश्वर की आराधना
जिंदगी भर मैं करता रहूंगा (2)
नया जीवन दिया यीशु
उस प्यार को कैसे भूलू (2)       ||जीवित||

कहां जाऊं किधर जाऊं
हर स्थान मैं विराज है
यीशु नाम में मेरा मुक्ति है
यीशु नाम में मेरा शांति है (2)
मेरा जीवन का स्रता है तू
सारे पृथ्वी का मालिक है तो (2)         ||नया जीवन||

मेरे सारे गुनाहों को
अपना क्रूस पर वह ले लिया
अपना लहू बहा के यीशु
मुझे शुद्ध और पवित्रा कर दिया (2)
मैं कभी ना तुझे त्यागूंगा
मैं कभी ना तुझे भूलूंगा (2)         ||नया जीवन||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

पवित्र आत्मा आ (करता)

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


करता हूँ मै समर्पण
ये आत्मा और ये जीवन (2)
हाथों को उठाके मै
घुटनो पे आ रहा हूँ
शीश को झुकाके मै
दिल से ये कह रहा हूँ
पवित्र आत्मा आ
पवित्र आत्मा आ (4)

तू आजा अपनी सामर्थ में
हमे भरदे अपने प्रेम से खुदा
तू आजा अपनी सामर्थ में
हमे भरदे अपनी ताकत से खुदा
तू आजा अपनी सामर्थ में
हमे भरदे अपनी अग्नि से खुदा     ||पवित्र||

तेरी ज़रूरत है     ||तू आजा||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

यीशु मेरे

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


यीशु मेरे, स्वामी मेरे
नहीं कोई तेरे समान
यीशु मेरे, जीवन मेरे
प्रभु तू है सबसे महान
आराधना आराधना – (3)
हालेलुयाह हालेलुयाह

दुख और दर्द से था मैं बेहाल
शांति देने, तू आया पास (2)
मेरी लाचारी में, बल दिया तूने
मित्र नहीं कोई तेरे समान (2)     ||आराधना||

मैं बेठिकाना भटकता रहा
आसरा देने, तू आया पास (2)
सीने से लगा के, आंसू मिटाये
प्रेमी नहीं कोई तेरे समान (2)     ||आराधना||

वैद्यों ने छोड़ी, जब सारी आस
चंगाई देने, तू आया पास (2)
कोड़ों के घावों से, चंगा हुआ मैं
वैद्य नहीं कोई तेरे समान (2)     ||आराधना||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

तेरी आराधना

गीत रचयित :
Lyricist:

Hindi Lyrics


तेरी आराधना करूँ (2)
पाप क्षमा कर, जीवन दे दे
दया की याचना करूँ
तेरी आराधना करूँ

तू ही महान, सर्वशक्तिमान
तू ही हैं मेरे जीवन का संगीत (2)
ह्रदय के तार, छेड़े झनकार (2)
तेरी आराधना है मधुर गीत (2)
जीवन से मेरे तू महिमा पाये
एक ही कामना करूँ     ||पाप क्षमा||

सृष्टि के हर एक कण कण में
छाया है तेरी ही महिमा का राज (2)
पक्षी भी करते हैं तेरी प्रशंसा (2)
हर पल सुनाते हैं आनंद का राग (2)
मेरी भी भक्ति तुझे ग्रहण हो
ह्रदय से प्रार्थना करूँ     ||पाप क्षमा||

पतित जीवन में ज्योति जला दे
तुझ ही से लगी है आशा मेरी (2)
पापमय दम तू दूर हटा दे (2)
पूर्ण हो अभिलाषा मेरी (2)
जीवन के कठिन दुखी क्षणों का
दृढ़ता से समाना करूँ     ||पाप क्षमा||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

HOME