तू मेरा बल

गीतकार: सामी तंगय्या, किरण एजेकियल
अनुवादक: साइमन जानि, अमित कांबली, प्रकृति एंजेलिना, सेल्वम
Lyricist: Sammy Thangiah, Kiran Ezekial
Translators: Simon Jhonny, Amit Kamble, Prakruthi Angelina, Selvam

Hindi Lyrics


तू मेरा बल है प्रभु
तू मेरा बल है प्रभु
तू मेरा बल है प्रभु
तू सर्व बल है प्रभु

उठती लहरों में
डूप्ती नैय्या में (2)
तू ही है मेरा कप्तान
संग मेरे इस दर में आ (2)       ||तू मेरा||

जब मैं थका घिरा
और निर्बल भी हुआ (2)
तू ने ही चंगा किया
यहोव शाबाेत मेरा (2)       ||तू मेरा||

मेरा जीवन तू ही प्रभु
मेरा प्यार भी तू ही प्रभु
खूबसूरती तू ही प्रभु
मेरा सब कुछ हैं तू ही प्रभु (4)       ||तू मेरा||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

जीवित परमेश्वर

गीत रचयित : डेविड बाग़
Lyricist: David Bag

Hindi Lyrics


जीवित परमेश्वर की आराधना
जिंदगी भर मैं करता रहूंगा (2)
नया जीवन दिया यीशु
उस प्यार को कैसे भूलू (2)       ||जीवित||

कहां जाऊं किधर जाऊं
हर स्थान मैं विराज है
यीशु नाम में मेरा मुक्ति है
यीशु नाम में मेरा शांति है (2)
मेरा जीवन का स्रता है तू
सारे पृथ्वी का मालिक है तो (2)         ||नया जीवन||

मेरे सारे गुनाहों को
अपना क्रूस पर वह ले लिया
अपना लहू बहा के यीशु
मुझे शुद्ध और पवित्रा कर दिया (2)
मैं कभी ना तुझे त्यागूंगा
मैं कभी ना तुझे भूलूंगा (2)         ||नया जीवन||

English Lyrics

Audio

Download Lyrics as: PPT

HOME