गीत रचयित :
Lyricist:
- Hindi Lyrics
- English Lyrics
- Audio
Hindi Lyrics
भवर के बीच में
तू कहता है थम जा
तू मेरी ताकत है
तू ही मेरा इमान (2)
भीथे कल में तू – साथ मेरे था
आज भी मेरे – साथ है खड़ा
आने वाले कल में भी होगा
उठ थे हुए उफ्फानो में
तू ही मेरी चट्टान
बढ़ती हुयी लहरों पे
तेरे खदमो के निशाँ
भीमारियों में
तू कहता है उठ जा
यहोवा राफा
तू ही मेरी शिफा (2) ||भीथे|| ||उठ थे||
आते मेरे खिलाफ
जब शत्रु के जलते तीर
या जब दुश्मन ले आता
मुझको बाँधने ज़ंजीर
तू ढाल बनकर मेरी करता
हर एक तीर थाबा
तेरी नाम से ही होजाता
हर एक ज़ंजीर का नाश
महामारी जादू टोने या जो
कुछ भी दुनिया में हो
मुझे चूं सके मेरे पास भी आये
जब तू है थो ान होना
मेरा देखा पर का जान लिया
तुझ को में ने अपना मान लिया
तेरे होते हुए मुझे आंच भी आये
ऐसे होने न दे तूने टान लिया
इमान भी तू.. चट्टान भी तू..
मेरे दिल और मेरी जान भी तू
तू ने देदी जो जीत मुझे
उस जश्न का एह्लां भी तू
में गाऊंगा.. चिल्लाऊंगा
झी भर के खुशी मनाऊंगा
लहरों पे चलते खाद्मों के निशाँ तेरी
भीमारी देख तेरा सर झुका
मुझ पर तेरा बस ना चल सका
ऐसा कोई शाश्त्र ना बना
जो कर सकेगा मेरा सामना (2) ||उठ थे||
मेरा भरोसा तुझ पे खड़ा है
मेरा विश्वास तुज में
तुज में बना है
तुज में ही है
English Lyrics
Audio
Download Lyrics as: PPT
Praise the Lord, Thank you soo much for the lyrics in Telugu – English & Hindi – English. It is very useful to me. Thanks again